आज के इस आर्टिकल में मैं आपको में भारत में सबसे ज्यादा खरीदे गए मोबाइल फ़ोन के बारे में बताने जा रहा हूँ.
5. Oppo A3S
ओप्पो के इस फ़ोन को सभी पसंद कर रहे है. भारतीय बाजारों में तेजी से बिक रहे फ़ोन में इसका नाम सबसे पहले आता है. ओप्पो ए3एस के अहम फीचर की बात करें तो यह डुअल रियर कैमरा सेटअप, 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले, 4230 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है. ओप्पो के इस फोन का सेल्फी कैमरा कंपनी की एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 से लैस है. कंपनी का दावा है कि दक्षिण एशियाई मार्केट का पहला ओप्पो फोन है जो 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप व एआई से लैस 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इस फ़ोन की कीमत 10,990 रुपये है.
इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
4. Xiaomi Redmi Note 5 Pro
हम सभी जानते हैं कि भारत में शाओमी एक मोस्ट स्मार्टफोन सेलिंग कंपनी है. इस सफलता के पीछे शाओमी रेडमी नोट सीरीज को दिया जा सकता है. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन ने भारत में एक बड़ी सफलता हासिल की है. इस रेडमी मोबाइल को पहले फ़्लैश सेल मोड में बेचा जा रहा था, हालाँकि इसकी बढ़ती मांग के चलते इस डिवाइस को अब ओपन सेल मॉडल में लिया जा सकता है. रेडमी 6 प्रो में 5.84 इंच की फुल डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है. यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं. फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है और यह ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. इस फ़ोन की कीमत 14,935 रुपये है.
3. Oppo A5
इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को भारत में मिड बजट रेंज में लॉन्च किया गया है, यानी फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है. फोन ब्लू और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इस समार्टफोन के डिस्प्ले फीचर्स की, इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2.5D डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन के परफार्मेंस की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर के साथ और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है. फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
2. Samsung Galaxy J8
सैमसंग गैलेक्सी जे8 की भारत में कीमत 18,990 रुपये है और यह 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है. स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट्स में मिलता है. गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन भी ऐंड्रॉयड 8.0 आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है. स्मार्टफोन में 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. रैम 4 जीबी है. फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. गैलेक्सी जे8 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है. फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है. दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं.
इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
शाओमी रेडमी 6 प्रो की सबसे अहम खासियत है इनमें दिए गए दो रियर कैमरे जो एआई फीचर्स के साथ आते हैं. रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले के साथ आता है और रेडमी 6 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में जानकारी दी कि जल्द ही रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 10 के लिए अपडेट मिलेगा. रेडमी 6 प्रो कंपनी की रेडमी 6 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन है. इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,99 जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2znt25E
via IFTTT
Social Plugin