Xiaomi ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया POCO F1, जानें कीमत



Xiaomi ने आज भारत में अपने सब- ब्रैंड 'पोको' का नया स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें इंफ्रारेड फेस अनलॉक फीचर है. इसका मतलब ये है कि अंधेरे में भी फ़ोन आपके फेस की मदद से अनलॉक हो सकता है. इस स्मार्टफोन में जितने दमदार फीचर्स है उसके हिसाब से ये फोन बहुत सस्ता है. इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है.

----advertisment----पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

ये स्मार्टफोन तीन वैरियंट में उपलब्ध है. 6 जीबी+ 64जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 20,999 रुपये है. 6 जीबी+128 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये है. 8 जीबी+258 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 28,999 रुपये है.POCO F1 (6GB+64GB) - 20,999 रु
POCO F1 (6GB+128GB) - 23,999 रु
POCO F1 (8GB+256GB) - 28,999
POCO F1 Armoured Edition (8GBरु +256GB) - 29,999 रु



POCO F1 में 4000 mAh की बैटरी है. स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. डुअल volte सुविधा है.भारत का पहला फ़ोन जो 4जी + पर काम करेगा. फ़ोन को 256 gb तक बढ़ाया जा सकता है.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OVMtaq
via IFTTT