हर रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन से राखी बंधवाते और गिफ्ट देते हैं। इस बार आप अपनी बहन को कोई स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या खरीदें कि उसको पसंद और साथ ही उसके काम का भी हो तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही ट्रेंडिंग आइडिया जो आप और आपकी बहन दोनों को पसंद आयेंगे ।
ट्रेंडी जूलरी डिजायनर ड्रेस/Trendy Jewelry Designer Dress
इस खास दिन के लिए आप अपनी बहन कोई अच्छी सी ट्रेंडी जूलरी या फिर कोई अच्छी सी डिजायनर ड्रेस देकर उसे स्पेशल फील करवा सकते हैं।
मोबाइल या अन्य गैजेट्स/Mobile or other gadgets
इस रक्षाबंधन पर आप बहन को लेटेस्ट फीचर्स वाला अच्छा सा स्मार्टफोन भी दे सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग बेस्ट ऑप्शन हैं। इस वक्त ऑनलाइन इन प्रॉडक्ट्स पर काफी ऑफर भी हैं।
स्पा पैकेज/Spa Package
अगर आपकी बहन भी वर्किंग है तो उसके लिए यह गिफ्ट एकदम परफेक्ट हो सकता है। स्पा पैकेज उसको रोजाना की भागमभाग से थोड़ा रिलैक्स फील करा सकता है।
स्टाइलिश वॉच/Stylish Watch
आप अपनी बहन के लिए मार्केट से अच्छी सी स्टाइलिश वॉच भी खरीदकर ला सकते हैं। वॉच ऐसी हो जो इंडियन ड्रेसेज और वेस्टर्न आउटफिट् दोनों पर मैच कर सके तो ज्यादा अच्छा होगा।
अच्छा सा फोटोफ्रेम/Nice photoframe
बहन के लिए अपने भाई की सलामती से बड़ा कोई गिफ्ट नहीं होता। बहन के साथ बिताए बचपन के दिनों की कोई प्यारी सी तस्वीर आप अच्छे से फोटो फ्रेम में लगाकर दें तो उसे आपका यह गिफ्ट बहुत पसंद आएगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2PttZQ2





Social Plugin