पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में कटौती की है. पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत 67,900 रुपये थी तो वहीं कटौती के बाद फोन की कीमत 55,900 रुपये हो गई है जहां फोन में 12,000 रुपये की कटौती की गई है. हैंडसेट को एमेजन और सैमसंग के ऑफिशियल स्टोर पर 55,900 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. कीमत में कटौती के अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है.
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 पहला सैमसंग का ऐसा डिवाइस था जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था. रियर कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सेंसर और वहीं सेकेंडरी कैमरे में टेलीफोटो लेंस की सुविधा दी गई थी. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड HD+ सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जो 2960x1440 पिक्सल्स के साथ आता है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गई है तो वहीं फोन एंड्रॉयड नोगॉट पर काम करता है. फोन में एग्जिनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.
----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2BqFVyS
via
IFTTT
Social Plugin