Oppo ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Oppo F9 Pro के साथ ही Oppo F9 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। Oppo F9 को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपए है। वहीं, Oppo F9 Pro के 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपए है।
---advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
अगर बात करें स्पेसिफिकेशंस की तो दोनों डिवाइस में मामूली अंतर है। रैम के अलावा Oppo F9 में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और F9 Pro में 25-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा F9 Pro में VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
इसके अलावा इन दोनों में 6.3-इंच FHD+ LTPS IPS LCD डिस्प्ले पैनल है जो कि 1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इसके साथ ही यह डिवाइस Helio P60 SoC और octa-core CPU पर आधारित है।
----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2MA8caL
via
IFTTT
Social Plugin