BSNL ने Onam Freedom offer लॉन्च किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने ओनम फ्रीडम ऑफर भारत में अपने सभी प्रीपेड यूजर के लिए पेश किया है। इस ऑफर के अंर्तगत कंपनी 220 रुपये वाले प्लान में 250 रुपये का, 550 रुपये वाले प्लान में 650 रुपये का और 1,100 रुपये वाले प्लान में 1,350 रुपये का टॉकटाइम दे रही है।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
यह प्लान टॉकटाइम की सुविधा प्रदान करते हैं, इन प्लान के साथ डेटा नहीं मिलता। टेलीकॉम टाक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑफर 17 अगस्त से 23 अगस्त तक ही है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बीएसएनएल ने 260 रुपये का एक नया प्लान भी लॉन्च किया है। यह प्लान फुल टॉकटाइम और कॉलर ट्यून की सुविधा के साथ आता है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2PfW90G
via IFTTT

Social Plugin