Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च


Nokia ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus के साथ ही Nokia 5.1 Plus को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

फिलहाल Nokia 5.1 Plus की भारतीय कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन की यूरोप में कीमत €199 (लगभग 15,800 रुपए) है। स्मार्टफोन को नोकिया अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए पेश करेगी। डिवाइस को ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।



Nokia 5.1 Plus में नॉच डिस्प्ले और ग्लास बैक दिया गया है। इसमें 5.8-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियटेक Helio P60 चिपसेट माली-G72 MP3 ग्राफिक्स के साथ दिया गया है। Nokia 5.1 Plus में दो स्टोरेज वेरिएंट्स-3जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल इमेज सेंसर है। फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा।

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2w1C6et
via IFTTT