रिलायंस ने अपने 41वें एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फोन 2 को लॉन्च किया था जो ओरिजिनल जियो फोन का अगला वर्जन है. लॉन्च के समय ये एलान किया गया था कि दोनों जियोफोन और जियोफोन 2 जल्द ही फेसबुक, व्हॉट्सएप और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एप्स सपोर्ट करेंगे.
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
यूजर्स को व्हॉट्सएप पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि जियोफोन और जियोफोन 2 में व्हॉट्सएप को इस हफ्ते लॉन्च किया जाना था. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि यूट्यूब पहले ही जियोस्टोर में मौजूद स्मार्टफोन्स में आ चुका है. और यूजर्स अब इस एप को डाउनलोड भी कर सकते हैं तो वहीं आनेवाले समय में सिस्टम अपडेट होने के बाद इस सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OO5agk
via
IFTTT
Social Plugin