Oppo F9 Pro भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन को इसी हफ्ते फिलीपींस और वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है. फोन के अगर खास फीचर की बात करें तो फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच, VOOC फ्लैश चार्जिंग और एआई पावर्ड कैमरा दिया गया है.
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
हैंडसेट स्टोरेज और रैम के मामले में सिर्फ एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है. जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है. ओप्पो एफ 9 की कीमत 23,999 जिसे आज से फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स की मदद से प्री ऑर्डर किया जा सकता है. स्मार्टफोन की सेल 31 अग्सत से शुरू होगी. ऑफर्स की अगर बात करें तो फोन परर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है तो वहीं रिलायंस जियो की तरफ से 3200 जीबी 4 जी डेटा दिया जा रहा है जिसकी कीमत 4,900 रुपये है.
इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं. ओप्पो एफ9 प्रो का वज़न 169 ग्राम है.
----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2w6zpYZ
via
IFTTT
Social Plugin