रिलायंस जियो कंपनी के द्वारा केरल में आई बाढ़ के ही चलते बाढ़ पीड़ितों के लिए ही अब बिल्कुल फ्री में 7 दिनों के लिए ही इंटरनेट और कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कारई जा रही है. दोस्तों जियो के इस कदम से यह जरूर ही सिद्ध होता है कि जियो ने खुशी में ही नहीं बल्कि दुख में भी साथ दिया है। अब अपने ग्राहकों के साथ गम भी बांटेगा.
----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
जियो के द्वारा 7 दिनों के लिए ही इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा केरल में बाढ़ मे फंसे पीड़ितों के लिए ही बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है. जियो कंपनी का इसके पीछे का यह कारण है कि बाढ़ में फंसे पीड़ित व्यक्ति अपने नाते रिश्तेदारों से दिल खोल कर बताते और कम्युनिकेशन भी कर पाएं. बाढ़ के साथ ही चलते कई लोग ऐसे भी हैं जिनका सब कुछ ही खत्म हो चुका है और वह अपना रिचार्ज भी नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में ही रिलायंस
जियो कंपनी का यह तोहफा बाढ़ में फंसे पीड़ितों के लिए मरहम बन कर आया है.
जियो के द्वारा अब ₹52 का रिचार्ज ऑफर बिल्कुल फ्री में ही उपलब्ध करवाया जा रहा है, जियो के इस ऑफर में ही 7 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और लगभग 1 GB डाटा 7 दिनों के लिए ही मिलता है. जियो के इस ₹52 वाले प्लान में प्रतिदिन 0.15 GB डाटा ही उपलब्ध करवाया जाता है और इसकी वैलिडिटी 7 दिनों के लिए ही है. यह ओफर में कुल मिलाकर 70 SMS की सुविधा भी 7 दिनों के लिए ही बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाई जा रही है. केरल के बाढ़ में फंसे पीड़ित लोगों के लिए ही जियो ने इस ₹52 रूपए वाला प्लान बिल्कुल फ्री में ही दिया जा रहा है.
---advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2BmAWz8
via
IFTTT
Social Plugin