iPhone X जैसी डिस्प्ले के साथ Moto P30 लॉन्च हुआ


Motorola ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto P30 को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के मोटो पी30 स्मार्टफोन में iPhone X जैसा डिस्प्ले है। Moto P30 का आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। मोटो पी30 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। यह हैंडसेट Android 8.0 Oreo आधारित ZUI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

फिलहाल  Moto P30 को चीन में लॉन्च किया गया है। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा भी या नहीं। मोटो पी30 को चीन में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।


Moto P30 की कीमत में 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,400 रुपये) है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। मोटो पी30 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,400 रुपये) है। 15 सितंबर से चीन में Moto P30 बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2PcZ4qV
via IFTTT