Facebook ने बाढ़ प्रभावितों को 1.75 करोड़ रुपये दान दिया


Facebook  ने केरल में राहत अभियान के लिए 2,50,000 डॉलर (1.75 करोड़ रुपये) दान दिया है, जहां भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

---advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

फेसबुक दिल्ली की गैर-लाभकारी संस्था गूंज के माध्यम से यह दान देगी, जो कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य अभियान चला रही है। फेसबुक के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, “पिछले कुछ दिनों से फेसबुक ने अपने समुदाय की ताकत के साथ लोगों तक पहुंचने के लिए लाइव, क्रिएटिंग पेज, ज्वाइनिंग कम्यूनिटी और फंड उगाही जैसे अभियान चलाए हैं।”

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2nSWp9s
via IFTTT