बीएसएनल ने अपने 699 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है। कंपनी का 699 रुपये का प्लान सिर्फ चेन्नई सर्किल में मौजूद है, इसलिए ये बदलाव भी इसी सर्किल के लिए हैं। दूसरे सर्किलों में BSNL 695 और 799 जैसे प्लान ऑफर कर रही है।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
BSNL के 699 रुपये वाले प्लान का नाम BBG Combo ULD 699 है। अब इस प्लान में फास्ट स्पीड और डबल एफयूपी लिमिट मिलेगी। इस प्लान में डाउनलोड स्पीड को रिवाइज करके 20Mbps कर दिया है और FUP लिमिट 700GB हो गई है।
इससे पहले इस प्लान में डाउनलोड स्पीड 10 Mbps की मिल रही थी। यूजर्स को इस प्लान में फिक्सड लाइन वॉइस कॉलिंग सर्विस भी मिल रही है। 699 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2L9WO0i
via
IFTTT
Social Plugin