संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT;
सुल्तानगढ फॉल हादसे में मृत युवक के शव को एक पुलिस आरक्षक ने लात मारकर स्ट्रेचर से हटाया था जिसका वीडियो वाॅयरल होने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आरक्षक को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है।
पुलिस ने रेसक्यू ऑपरेशन मे बेहतरीन काम किया है लेकिन एक आरक्षक की संवेदनहीनता ने मन खिन्न कर दिया है। लात मारकर शव को हटाने वाले आरक्षक रामवरन रावत का वीडियो एसपी नवनीत भसीन के पास पहुंचते ही उन्होंने उसे सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया। आरक्षक मोहना थाने मे पदस्थ था।
from New India Times https://ift.tt/2L9blJS
Social Plugin