महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से की मुलाकात

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; 

​महिला एवं बाल मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस( दीदी) ने आज बुरहानपुर प्रवास के दौरन बारिश से प्रभावित घरों एवं दुकानों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की साथ ही प्रभावितों को भोजन के पैकेट भी वितरित किए। मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए। ​महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आज नगर निगम में बैठक लेकर गत दिनों हुई तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य, सर्वे कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है, कि गुरुवार रात्रि को हुई तेज बारिश से बुरहानपुर नगर के कुछ क्षेत्रों में दुकानों एवं घरों में पानी भर गया था।



from New India Times https://ift.tt/2MXm7V9