Edited by Uves Siddiqui;
अंबेडकरनगर/लखनऊ (यूपी), NIT; 
ज्ञात हो कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार की उपलब्धता में नगरीय क्षेत्रों में डूडा व जिला उद्योग के माध्यम से ऋण की योजनाएं चला रही है। ग्रामीण में पूरी तरह जिला उद्योग को ही दायित्व सौंपा गया है जिसके द्वारा आवेदन आमंत्रित कर पात्रता का चयन और इसके बाद सम्बंधित बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण भुगतान के आदेश दिये जाने के क्रम निरन्तर चले आ रहे है किन्तु इसमें बैंकों की कमीशन खोरी बाधा बन रही है। यदि किसी जरूरतमंद व बेरोजगार ने आवाज उठायी तो उसे अपमानित होने का भी सामना करना आम बात हो गयी है। जिले भर के विभिन्न बैंकों के यही हाल है। शाखा प्रबंधक से लेकर फील्ड आफिसर व कर्मचारी अपनी मंशा की कामयाबी में हर स्तर तक उतरने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं।
इसी तरह का मामला अकबरपुर नगर के जुड़वा कस्बा शहजादपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा का है। मुजीबुर्रहमान पुत्र मुकीमुद्दीन निवासी शहजहांपुर ने पिछले 8 माह पूर्व रोजगार के लिए 10 लाख रूपये की जरूरत को लेकर उक्त बैंक में आवेदन किया था जिसमें सभी औपचारिकता पूरी करायी गयी किन्तु आज-कल भुगतान हो जायेगा, करते-करते समय बीतता गया लेकिन उसे ऋण नहीं मिल सका।
जरूरतमंद के अनुसार इसी बीच में फील्ड आफिसर ने 25 प्रतिशत कमीशन की मांग किया जिसमें असमर्थता जाहिर करने पर ऋण देने से मनाही कर दिया गया, निराश होकर इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया। शिकायत होते ही शाखा प्रबंधक मुकेश राय व फील्ड आफिसर रजत मान सिंह आग बबूला होकर पूर्व से संचालित दूकान पर पहुंच गये और अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगे। यह लोग यहा तक कह बैठे की तुम्हारी तो चड्ढी खोलेंगे ही बीबी को भी नहीं बख्सेंगे। शाखा प्रबंधक का यह कृत्य एक मीडिया कर्मी ने कैमरे में कैद करते हुये वीडियों बना लिया, इस पर उसे भी खरी खोटी सुनने लगे। इसकी सारी कहानी की हकीकत वायरल वीडियो बयां कर रही है।
शाखा प्रबन्धक व फील्ड आफिसर द्वारा अभद्रता को लेकर भुक्तभोगी जरूरतमंद ने थाने में तहरीर दी है जिसके सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक से पुष्टि के लिए सम्पर्क किया गया किन्तु उन्होने बताया कि दिन के अपरान्ह 4 बजे से थाने में नहीं हैं। ऐसी दशा में कुछ बता नहीं सकता यदि इस तरह का मामला है तो पहुंचते ही जांच एवं कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
from New India Times https://ift.tt/2nRPVYa
Social Plugin