यवतमाल जिला के अध्यात्मिक गुरू प्रेमसाई दिल्ली के लिए रवाना, लोकसभा चुनाव के लिए मिल सकती है बीजेपी से उम्मीदवारी

मक़सूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; ​अध्यात्मिक गुरु यवतमाल शहर के वाघापूर निवासी प्रेमसाई महाराज बीजेपी के उच्च नेताओं के बुलावे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

प्रेम साई महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया की भापजा के वरिष्ठ नेता उनकी ओर आए थे और यवतमाल-वाशिम लोसभा क्षेत्र से भाजप के टिकट पर चुनाव लडने की अपील की है। इस संदर्भ में दिल्ली के ज्येष्ठ नेताओं से चर्चा कर निर्णय लेने के लिए मैं दिल्ली जा रहा हु, वहां से लौटने पर उम्मीदवारी के बारे में बताऊंगा। आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने अपने सामाजिक एवं अध्यात्मिक कार्य की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि हालही में मेनका गांधी और वरुण गांधी यवतमाल में प्रेमसाई महाराज से मिलने आए थे, दारव्हा तहसील के दो गांव उन्होंने गोद लेने की बात कही है। यहा सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास जारी है। मै किसी पक्ष में नहीं हूं, सभी पक्ष में अपने मित्र हैं, गत चार वर्ष से मैं सामाजिक कार्य के माध्यम से यवतमाल जिले के ग्रामीण इलाके मे काम कर रहा हूं।  अटलसेना, युवासेना स्थापन कर सामाजिक काम अधिक गती से करने का प्रयास किया जा रहा है।​प्रेमसाई महाराज ने बताया कि यवतमाल-वाशिम चुनाव क्षेत्र से भाजप की ओर से चुनाव लडने का ऑफर मेनका गांधी ने दी है। इस बारे में मैने कोई निर्णय नही लिया है। अब भाजप के पक्षश्रेष्ठीं ने दिल्ली मे बुलाया है, उनसे चर्चा के बाद निर्णय लेने की बात उन्होंने पत्रकारों से कही है। राजनाथ सिंह तथा भाजपा के जेष्ठ नेता से पहचान होने की जानकारी प्रेमसाई महाराज ने दी है। जिले में सौ गांव गोद लेकर उनका विकास करना यह अपना ध्येय होने की बात उन्होंने स्पष्ट की है।



from New India Times https://ift.tt/2vRf8q2