मक़सूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; 
प्रेम साई महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया की भापजा के वरिष्ठ नेता उनकी ओर आए थे और यवतमाल-वाशिम लोसभा क्षेत्र से भाजप के टिकट पर चुनाव लडने की अपील की है। इस संदर्भ में दिल्ली के ज्येष्ठ नेताओं से चर्चा कर निर्णय लेने के लिए मैं दिल्ली जा रहा हु, वहां से लौटने पर उम्मीदवारी के बारे में बताऊंगा। आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने अपने सामाजिक एवं अध्यात्मिक कार्य की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि हालही में मेनका गांधी और वरुण गांधी यवतमाल में प्रेमसाई महाराज से मिलने आए थे, दारव्हा तहसील के दो गांव उन्होंने गोद लेने की बात कही है। यहा सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास जारी है। मै किसी पक्ष में नहीं हूं, सभी पक्ष में अपने मित्र हैं, गत चार वर्ष से मैं सामाजिक कार्य के माध्यम से यवतमाल जिले के ग्रामीण इलाके मे काम कर रहा हूं। अटलसेना, युवासेना स्थापन कर सामाजिक काम अधिक गती से करने का प्रयास किया जा रहा है।
from New India Times https://ift.tt/2vRf8q2
Social Plugin