प्रशासन की लापरवाही से प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं की जान खतरे में, ग्रामीणों ने बाउंड्री वॉल बनाने की जिला प्रशासन से की मांग

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; ​उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में सरकार जहां एक तरफ बेहतर प्राथमिक शिक्षा देने के दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर जनपद में प्राथमिक विद्यालयों की हालत बेहाल है। विद्यालय में पानी भरने की वजह से शिक्षकों और विद्यार्थियों को पानी का सामना करते हुए विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है। विकास खण्ड मितौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत किरमानी के ग्राम उमरापुर के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति दयनीय बनी हुई है।यहां प्राथमिक विद्यालय में बडी घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। यहां पढने वाले छोटे छोटे छात्र छात्राएं कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। लखीमपुर के ब्लाक मितौली क्षेत्र के ग्राम सभा किरमानी के ग्राम उमरापुर के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति देखकर मन दुःख से भर गया। प्राथमिक विद्यालय का उद्घघाटन 2007 में हुआ था लेकिन आज तक किसी शिक्षक व कर्मचारी का ध्यान इस ओर नहीं गया, ऐसी स्थिति में देश के कर्णधारों का विकास कैसे हो रहा है, क्या ऐसी स्थिति में हो सकता है देश के कर्णधारों का विकास यह बडा सवाल बना हुआ है।

बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय किरमानी में चारों तरफ भीषण गन्दगी फैली हुई है और बरसात का पानी स्कूल के पास तालाबनुमा बने गहरे गड्डे में भरता है।गांव के निवासी रजनीश यादव, करन सिंह, अरविन्द कुमार, रोम सिंह, अरूण आदि लोगों ने NIT संवाददाता को बताया कि प्राथमिक स्कूल के छात्र हर समय असुरक्षित बने हुए हैं और स्कूल परिसर में कभी भी घटना घटित हो सकती है। स्कूल के नौनिहाल इस गहरे पानी में कभी भी फिसलकर गहरे गड्ढे में गिर सकते हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्कूल के छात्र असुरक्षित बने हुए हैं।स्कूल में खतरनाक स्थान पर सुरक्षा हेतु कोई कठोर उपाय किये जाना जरूरी है जिससे भविष्य में कोई घटना घटिन न हो। गांव के निवासियों ने स्कूल परिसर में बाउन्ड्री बनवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।



from New India Times https://ift.tt/2Mxnugc