सिकंदरपुर (बलिया)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व कवि अटल बिहारी बाजपेई के निधन का समाचार मिलते ही पूरे सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था. लोग एक दूसरे से पूछते रहे. आखिरकार जब लोगों को सही जानकारी जैसे ही मिली लोग भावुक हो गए, निराश हो गए. शोक सभा एवं शोक संवेदना जगह जगह व्यक्त किया जाने लगा. शुक्रवार को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय प्रतिष्ठान आदि बंद रहे. बाजारों में रोज की तरह चहल-पहल नहीं थी. पूरी तरह सन्नाटा दिखाई दे रहा था. हर कोई टेलीविजन समाचार चैनलों आदि पर उनके निधन के बाद होने वाले काफी कार्यक्रमों को देखने के लिए घरों से बाहर नहीं निकले. शुक्रवार की शाम गांधी आश्रम के समीप वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा के आवास पर क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र नाथ सिंह, संरक्षक शंभू नाथ मिश्रा, महामंत्री अजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश जायसवाल, बिनोद गुप्ता, दिनेश जायसवाल, इमरान खान, गोपाल प्रसाद, अरविंद पाण्डेय, रजनीश श्रीवास्तव, नारायण पाण्डेय, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे.
The post अटलजी के निधन पर शोक, बाजारों में पसरा सन्नाटा appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2MUVQqx
via IFTTT
Social Plugin