शिल्पा शुक्ला, डबरा (मप्र), NIT;

मृतक अबोध बालक का नाम रोहित पुत्र दिनेश नामदेव उम्र 8 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा रोड जगदंबा कॉलोनी मकान नंबर 122 डबरा बताया गया है। यह घटना आज सुबह 10:30 बजे किलोमीटर क्रमांक 1182/19 के प्लेटफार्म क्रमांक दो-तीन RSS कार्यालय के पास लाइन पार करते समय हुआ। इस दौरान सिविल हॉस्पिटल डबरा की एक और लापरवाही सामने आई है, जिसमें पीएम के लिए बॉडी ले जाने के लिए वाहन तक नहीं मिला। डॉक्टरों ने कहा कि हमारे पास कोई साधन उपलब्ध नहीं है, तो परिजनों ने अपने पैसों से ई रिक्शा के माध्यम से बॉडी को पीएम हाउस तक पहुंचाया।
from New India Times https://ift.tt/2o0SyY4
Social Plugin