शताब्दी एक्सप्रेस से टकराकर घायल हुए अबोध बालक की हुई मौत

शिल्पा शुक्ला, डबरा (मप्र), NIT; 

​ससुराल से मायके जा रही मां के साथ चल रहे 8 वर्षीय बालक लाइन पार करते समय दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस क्रमांक 12002 अप ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल बालक की नब्ज देखकर मृत्यु घोषित कर दिया।

मृतक अबोध बालक का नाम रोहित पुत्र दिनेश नामदेव उम्र 8 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा रोड जगदंबा कॉलोनी मकान नंबर 122 डबरा बताया गया है। यह घटना आज सुबह 10:30 बजे किलोमीटर क्रमांक 1182/19 के प्लेटफार्म क्रमांक दो-तीन RSS कार्यालय के पास लाइन पार करते समय हुआ। इस दौरान सिविल हॉस्पिटल डबरा की एक और लापरवाही सामने आई है,  जिसमें पीएम के लिए बॉडी ले जाने के लिए वाहन तक नहीं मिला। डॉक्टरों ने कहा कि हमारे पास कोई साधन उपलब्ध नहीं है, तो परिजनों ने अपने पैसों से ई रिक्शा के माध्यम से बॉडी को पीएम हाउस तक पहुंचाया।



from New India Times https://ift.tt/2o0SyY4