सड़क पर गिरे बरगद के पेड़ ने ली दो बाइक सवारों की जान, बाकी दो की हालत गंभीर

बलिया। बड़े बुजुर्ग कहते हैं मौत बहाने ढूंढ लिया करती है. बीते तीन हफ्तों से सड़क पर गिरा बरगद का पेड़ बाइक सवार दो युवकों की मौत का सबब बन गया. इस हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में से दो की हालत खबर लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई थी. इलाज के लिए पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि गाजीपुर से बलिया की ओर जा रहे एक ही बाइक पर सवार चार युवक आला भरौली गांव के पास सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गए. चालक बिना हेलमेट के था. हादसे में दो युवकों की की ठौर मौत हो गई, जबकि दो अन्य सवार घायल हो गए. मृतकों की तलाशी के बाद एक शव की शिनाख्त रामगढ़ (बलिया) के एकौनी गांव निवासी अजय कुमार (21) के रूप में हुई. अन्य की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो यदि पेड़ हटाने के लिए प्रशासन पहले चेत गया होता तो शायद यह घटना नहीं होती.

#Ballia #Ramgarh #Ekauni #Gazipur

 

The post सड़क पर गिरे बरगद के पेड़ ने ली दो बाइक सवारों की जान, बाकी दो की हालत गंभीर appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2w2qiIH
via IFTTT