
स्मार्टफोन्स आने के बाद फोटोग्राफी की दुनिया पूरी तरह से बदल गयी है। शायद यही कारण है कि स्मार्टफोन कंपनियां अपने हैंडसेट्स में पावरफुल के कैमरे दिए जा रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं कि सबसे बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन्स के बारे में जो सेल्फी के लिए बेहद विशेष हैं।
----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है। मेम कैमरे में ब्यूटिफ़ाई 4.0 है जिससे बेहतर सेल्फी लेने का दावा किया गया है। फोन में रियर पर अप्परर एफ / 2.2 के साथ 12 मेगापिक्सेल प्राइमरी और अप्परर एफ / 2.2 के साथ 5 मेगापिक्सेल सेकरी कैमरा सेंसर हैं। इसके अलावा फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी और 6 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं।
वनप्लस 6
वनप्लस 6 में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल आई आईएक्स 371 सेंसर है जो अप्परर एफ / 2.0 और ईआईएस के साथ आता है। मेम कैमरे में एक इन-डिवाइस वीडियो एडिटर है। कैम कैमरा भी पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है। फोन में सोनी आईएमएक्स 51 9 सेंसर, अप्परर एफ / 1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हैं।
----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
वैसे सेकंडरी 20 मेगापिक्सल आई आईएक्स 376 सेंसर अपर्चर एफ 1.7 के साथ आता है। वनप्लस 6 में 3300 एमएएच बैटरी है जो कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नॉलजी सपोर्ट्स है। भारत में वनप्लस 6 की कीमत 6 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज को 34,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 6 में 3300 एमएएच बैटरी है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2w9BiTO
via IFTTT
Social Plugin