संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT;
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचा। अटल जी की सुपुत्री श्रीमती नमिता भट्टाचार्य व उनके भांजे एवं सांसद श्री अनूप मिश्रा, दामाद श्री रंजन भट्टाचार्य व पौत्री सुश्री निहारिका तथा श्री श्याम वाजपेयी सहित अटल जी के अन्य परिजन अस्थि कलश लेकर ग्वालियर पहुंचे।
यहाँ राजमाता विजया राजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण श्रीमती माया सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया व श्री नारायण सिंह कुशवाह राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, जीडीए के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन तथा सर्व श्री वेद प्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र बरुआ, देवेश शर्मा, वीरेंद्र जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अटल जी के भतीजे श्री दीपक वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री बीएम शर्मा, आईजी श्री अंशुमान यादव, कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में हुए शामिल
ग्वालियर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री विमान तल से सीधे अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने यहां माधव नगर गेट के समीप रथ में पहुंचकर अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की।
from New India Times https://ift.tt/2LkLK0u
Social Plugin