सलमाल चिश्ती, खीरों/ रायबरेली (यूपी), NIT;
18 अगस्त को थाना समाधान दिवस में आये एस.डी.एम. राकेश कुमार गुप्ता व सी.ओ. की मौजूदगी में बैठक दो नेताओं के वर्चस्व की लडाई में तब्दील हो गई। शनिवार को समाधान दिवस व पीस कमेटी की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शान्ति व्यवस्था में फरियादीगण मामले निस्तारण हेतु इन्तजार कर रहे थे कि थोड़ी ही देर में समाधान दिवस वर्चस्व में तब्दील हो गया। सभी प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठे कांग्रेस व भा.ज.पा. के नेताओं के बीच वर्चस्व को लेकर माहौल गरम दिखने लगा, यहाँ तक कि दोनों पक्षों में जोरदार वाक युध्द चल रहा था। जिससे समाधान दिवस व पीस कमेटी की बैठक असफल हो गयी और समाधान दिवस में भी व्यवधान पैदा हो गया।
माहौल गरम होते ही एस.डी.एम. राकोश कुमार गुप्ता व सी.ओ. समाधान दिवस को छोड़कर चले गये। इधर दोनो पक्षों में कहा सुनी चल रही थी। लेकिन वही मण्डल अध्यक्ष मुकेश तिवारी व सहयोगीगणों ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का काम किया। जिससे समाधान दिवस में फरियादियों के मामले देखे गये। जानकारी के अनुसार कि दोनों नेता एक ही गांव के रहने वाले हैं और पूर्व से ही राजनीतिक विवाद दोनों नेताओं के बीच चलता रहता है। उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष व तहसीलदार की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
from New India Times https://ift.tt/2vUt56V
Social Plugin