मक़सूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;
15 अगस्त की देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारीश से पूरे जिले में पानी ही पानी हो गया। जिले के दिग्रस तहसील में बारीश ने काफी हडकंप मचाया। शहर की बहुतसी बस्तियों में पानी घुस गया और कई लोग बेघर हो गए। घर का जरूरी सामान पानी मे बह गया। 2005 के बाद दिग्रसवासीयों ने इतनी बडी मात्रा में बाढ पहली बार देखी। हालात को काबु में लाने का प्रयास जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं कर रही हैं। लोक नेताओं ने भी यहाँ पहुंचकर तुरंत सहायता देने का आश्वासन देकर ढाढंस बढाया।
दिग्रसवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर यवतमाल के पार्षद जावेद अन्सारी एवं उनके मित्र परिवार ने बाढग्रस्तों की सहायता करने का निर्णय लिया। जरूरी सामान एवं सामग्री समेत यवतमाल से जावेद अन्सारी मित्र परिवार दिग्रस पहुंचा और सभी समाज के 101 बाढग्रस्तों की सहायता कर सरकारी सहायता तुरंत मिले इस के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। दस किलो चावल, दाल, तेल, साबुन आदि सामग्री का वितरण बाढग्रस्तों को दिया गया। दिग्रस शहर के बजरंग नगर. मोती नगर, चमणपुरा क्षेत्र के बाढग्रस्तों को सहायता मुहैया कराई गई।
जावेद अन्सारी मित्र परिवार के बबली भाई, जावेद अख्तर,राजू खान,अफसर मिर्ज़ा, मनवर शाहा, सैय्यद हनीफ, मो फारूक, फरहान मुज्तबा, आसफी मामू, अशफाक शैक, शाकिल पत्रकार, सैय्यद ज़ाकिर, आरिफ खान, हुसैन सर, नईम पहलवान, मुजफर पटेल, हमदु, शेख चाँद, अय्या भाई ,शेख मुश्ताक ने यह सामग्री बाढग्रस्तों में वितरीत की। इस मौके पर दिग्रस के हाजी सज्जू पहलवान और मतीन लाल साहब,रफीक पहलवान ने भी सहायता की। नगरसेवक जावेद अन्सारी मित्र परिवार के इस कार्य की सभी ओर सराहना की जा रही है।
from New India Times https://ift.tt/2OS4Kp7
Social Plugin