सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने नेपानगर में जन समस्याओं का किया निदान

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; 

​सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने आज नेपानगर प्रवास के दौरान उपस्थित व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल कलेक्टर से चर्चा कर निदान किया साथ ही नेपा मिल के सम्बंध में किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, बुरहानपुर ननि के महापौर अनिल भोसले, नेपा परिषद के अध्यक्ष राजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय, सुजीत पाटिल, गोपालसिंह चौहान, शरद आखरे, नरेश वारुले, प्रदीप दावे, गिरीश निकम मंडल उपाध्यक्ष गुड्डू कुबड़े, महिला मंडल की शिखा विजयवर्गीय, जोति आखरे आदि उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2N9zhOY