बुधनी के कांग्रेस पदाधिकारीयों ने छिंदवाडा नगर व जिले का भ्रमण कर श्री कमलनाथ जी द्वारा जिले में कराये गये विकास कार्यो का किया अवलोकन

आसिम खान, छिंदवाडा (मप्र), NIT; 

​गत दिवस सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाली प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के गृहग्राम व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 बुधनी के कांग्रेस पदाधिकारियों ने छिंदवाडा नगर व जिले का भ्रमण कर श्री कमलनाथ जी द्वारा जिले में कराये गये विकास कार्यों का अवलोकन किया। 

भ्रमण के दौरान सीहोर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह व ब्लाक कांग्रेस कमेटी बुधनी के अध्यक्ष केशव चैहान ने सीहोर जिला व बुधनी के पिछडेपन का उदाहरण देते हुये कहा कि श्री कमलनाथ जी ने जिस तरह छिंदवाडा का विकास किया है उसे देखकर लगता है कि हम किसी कंदरा से निकलकर महानगर में आ गये हैं। हमारा जिला छिंदवाडा के एक गांव से भी पिछडा हेै। बुधनी की कीचड व गड्ढो भरी सडकों का उदाहरण देते हुये उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे विधायक शिवराज जी कहते हैं कि मध्यप्रदेश की सडकें वॉशिंगटन की सडकों से बेहतर हैं, निश्चित ही उन्होंने अपने भाषण में छिंदवाडा की सडकों का जिक्र किया हेै। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें भी यह स्वीकारना पडा है कि विकास का पर्याय छिंदवाडा है। ​बुधनी व सीहोर से आये इस दल के सदस्यो ने अपने भ्रमण के उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद श्री कमलनाथ जी से उनके निजी निवास पर सौजन्य भेंटकर छिंदवाडा दर्शन के अपने अनुभव साझा करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की। स्कील डेवलपमेंट सेंटर प्रभारी आतिश ठाकरे ने सभी सदस्यों को नगर एवं जिले में स्थापित कौशल उन्नयन केंद्र, फैक्ट्री एवं उच्च तकनीकी संस्थानों का भ्रमण कराया। इस दल मे सुरेशचंद्र सेठी, रामेशवर पटेल, संतोष वर्मा, अजय पटेल, अनारसिंह कुशवाहा, भवरसिंह कवरे, नवलसिंह वारेला, रघुवीर वारेला, राहुल वर्मा, खालिद पठान, द्वारकाधुर्वे व संदीप चैहान सम्मिलित रहे। 



from New India Times https://ift.tt/2MH46xC