किशोरी से छेड़छाड़, कमरे में बंद कर भागा, गिरफ्तार

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के गांव में शौच करने गई किशोरी को उसी गांव के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़खानी की और बाद में उसे एक कमरे में बंद कर फरार हो गया. बाद में गांववालों की मदद से किशोरी को बाहर निकाला गया. परिजनों की तहरीर पर गड़वार थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक गड़वार थाना क्षेत्र के तद्दीपुर निवासी लाल चौहान ने शनिवार शाम अपने गांव की एक किशोरी के साथ छेड़खानी की. आरोपी किशोरी को पकड़कर जबरजस्ती एक मकान में ले गया. किशोरी द्वारा लगातार प्रतिरोध करने व चिल्लाने पर छेड़खानी के बाद दरवाजा में ताला लगाकर फरार हो गया.

The post किशोरी से छेड़छाड़, कमरे में बंद कर भागा, गिरफ्तार appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2Po7rQo
via IFTTT