सफाईकर्मी ने मासूम से की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

बैरिया(बलिया)। थानान्तर्गत दयाछपरा गांव निवासी एक व्यक्ति के आठ वर्षीय पुत्री के साथ उसी गांव निवासी सफाईकर्मी संजय कुमार राम ऊर्फ राधो राम द्वारा मंगलवार की देर शाम उस समय अश्लील हरकत किया गया. लड़की बाजार से सामान लेकर घर जा रही थी उसी समय का वाकया है. बालिका ने घर जाकर अपने पिता को पूरी बात बताई. पिता द्वारा बुधवार को सफाई कर्मी के खिलाफ तहरीर दी. तत्काल कार्यवाही करते हुए बैरिया पुलिस ने धारा 354 व पास्को एक्ट अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी 2012 में ऐसे ही आरोप मे जेल जा चुका है.

The post सफाईकर्मी ने मासूम से की अश्लील हरकत, गिरफ्तार appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2MtUtTi
via IFTTT