पर्यावरण एवं जनकल्याण समित ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया पौधरोपण

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; ​उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ में 15 अगस्त 2018 के शुभ अवसर पर पर्यावरण एवं जनकल्याण समित उत्तर प्रदेश जिला लखीमपुर खीरी इकाई द्धारा गोला गोकर्ण नाथ में पीलीभीत धर्मशाला में समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में कई प्रजातियों के पौधे रोपे गए और पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान कई पदाधिकारियों ने पौधारोपण की महत्ता पर विचार व्यक्त किये। पीलीभीत धर्मशाला के प्रबंधक सुशील पांडेय ने नीम का पौधा रोपित किया और कहा कि सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मेरी है, पुत्र के समान सेवा करुगां।​कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार रस्तोगी ने कहा कि आज अंधाधुंध वनसंपदा का दोहन, बढ़ती जनसंख्या, वायु में बढ़ते संसाधनों से जहर, पालीथिन का उपयोग, बढ़ता वन्यजीवों की शरण स्थली में मानव दवाब का परिणाम है आज हमें व्रक्षारोपन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इसलिए पौधरोपण अभियान संस्था और सरकार गम्भीरता से ले रही है। इतनी गम्भीरता वन महकमा वनों को आग से बचाये तो वनों तैयार होने वाली प्लांटेशन से वन आकर सघन हो जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में अमित गुप्ता, फैसल खान, अशोक कुमार, शकील खान, के के यादव, हसन रजा, मनोज गुप्ता, धर्मेद्र कुमार, मो आमिर खान, अरुण वर्मा, महबूब, विवेक ,रजनीश गौतम, दिनेश गुप्ता, आशुतोष कुमार, पवन कुमार गौतम, हसन, नागेंद्र कुमार, शिवम सिंग, दीपक कुमार, प्रेम प्रकाश, विपिन सिंह, मनोज वर्मा, रवि गुप्ता, पंकज वर्मा, दिनेश गुप्ता, राजकुमार, सुनील वर्मा, राजकुमार भर्ती सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2vLBb1G