नदी में बोल्डर धंसने की सूचना पर ककरघट्टा पहुँचे डीएम

कैरेट में बोल्डर डाल तत्काल बचाव कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

बलिया। नदियों की कटान के लिहाज से हर संवेदनशील स्थलों पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को वे मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव में फिर से स्थिति का जायजा लेने पहुँचे. इन दिनों उनका यह चौथा निरीक्षण था.

शुक्रवार को फिर पहुँचे जिलाधिकारी ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों को आबादी प्रभावित क्षेत्र को बचाने के लिए गम्भीर रहने को कहा. हालांकि बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता ने आबादी क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया. दरअसल, बालेश्वर बिंद व अजय बिंद के आवास के आगे बोल्डर का स्पर नदी में धंस जाने के कारण वहां पर कटान के खतरे की संभावना पर अधिकारी सजग हो गए. डीएम ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वहां पर कैरेट में बोल्डर डाल कर पुन: ठोकर बनाया जाय, ताकि कटान से गांव को बचाया जा सके. इस मौके पर बाढ़ विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह, सीओ बांसडीह अशोक सिंह, जेई गणेश यादव, थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव आदि लोग मौजूद थे.

The post नदी में बोल्डर धंसने की सूचना पर ककरघट्टा पहुँचे डीएम appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2MikdlH
via IFTTT