बलिया। आयरन व खून की कमी की वजह से बच्चों में होने वाली एनीमिया बीमारी की रोकथाम के लिए साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेटेशन (WIFS)/निपी कार्यक्रम के तहत समय-समय पर आयरन की गोली खिलाए जाने की व्यवस्था है. भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम सम्बन्धी रिकार्ड मेंटेन करने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों पर इससे सम्बन्धित रजिस्टर भी दिए गए हैं.
इसी क्रम में सोमवार को बेरूआरबारी ब्लॉक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय करम्मर पर किशोर-किशोरियों को आयरन की गोली खिलाई गई. ब्लॉक कोआर्डिनेटर श्याम जी यादव के नेतृत्व में अध्यापकों ने सभी बच्चों कों आयरन की गोली दी गई. इस दौरान बच्चों को आयरन के फायदे के बारे में बताया गया. साथ ही यह भी हिदायत की गई कि कोई बीमारी होने या अन्य कोई दवा चलने की स्थिति में कोई इस गोली को नहीं खाएंगे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र यादव, अध्यापक नवीन उपाध्याय, संदीप कुमार, अनुदेशक प्रतीक्षा सिंह, परिचारक शशि सिंह व सरस्वती मौजूद थे.
The post किशोरों को दी गई आयरन की गोली appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2vURAAC
via IFTTT
Social Plugin