प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही का आरोप, दिया पत्रक

बांसडीह(बलिया)। नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों से नगर पंचायत के कुछ सभासद और डूडा विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध धन वसूली का आरोप लगाया है. आवास पास कराने के नाम पर लिये जाने का आरोप लगाते हुये नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो से बड़ी सख्या में आवेदन करने वाली महिलाओं ने तहसील दिवस पर ही विरोध जताते हुये तहसीलदार बांसडीह को पत्रक सौंपा. तत्काल जांच व दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की माँग की.

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं का आरोप था कि आवास पास कराने के नाम पर हजारो रुपयों की वसूली सभासदों और डूडा विभाग की मिलीभगत से किया गया है. जिसकी वह लिखित शिकायत दे रही है. केंद्र सरकार की योजना में धांधली और प्रदर्शन की खबर सुनकर स्थानीय भाजपा नेता भी तहसील पर पहुंच गये और तत्काल करवाई की मांग की. मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा, नेत्री रंजना सिंह, गोपाल गुप्ता बेचू तिवारी सहित अन्य भाजपा जनों ने चेतावनी देते हुये कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं में धांधली कतई बर्दाश्त नही की जायेगी. विरोध जता रही महिलाओं को भरोसा दिलाते हुये तहसीलदार शिवसागर दुबे ने कहा कि इस मामले में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज किया जायेगा. पत्रक सौपने वालो में मुन्नीलाल चौहान, ज्ञानती देवी, सविता देवी, अशोक चौहान, संजू देवी, जयप्रकाश चौहान, लक्ष्मी देवी दशरथ चौहान, गीता देवी, कुंती देवी सहित बड़ी सख्या में महिलाये उपस्थित रही.

The post प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही का आरोप, दिया पत्रक appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2w3vNXJ
via IFTTT