यूको बैंक के उपप्रबंधक की लापरवाही से गयी बीमार खाताधारक की जान

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; ​उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत यूको बैंक मैनेजर ने जहानपुर निवासी खाताधारक जो की बीमारी का इलाज कराने हेतु बैंक में पैसा निकालने गया था लेकिन उस की हालत चलने के लायक नहीं थी कि वह बैंक के अंदर जाकर पैसा निकाल पाता इसलिए उसके पुत्र ने बैंक के अधिकारियों को बैंक के बाहर ही बुला लिया और उसका पुत्र कहने लगा साहब मेरे पिता से यहीं पर विड्राल भरवा लीजिए और हमें इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता है लेकिन मैनेजर ने विड्राल तो भरा लिया लेकिन पैसे देने से इंकार कर दिया। 

मृतक के पुत्र ने NIT संवाददाता को बताया कि बैंक के कर्मचारी ने हमारे पिता का विड्रॉल भरा लिया और वह कहने लगे कि यह बोल कर दिखाएं परंतु खाताधारक बीमार होने के कारण बहुत ही कम आवाज में बोल सकता था तथा जब उसके पुत्र ने कहा आप लोगों ने मौके पर विड्रॉल भरवा लिया है तो आप लोगों को पैसा निकाल देना चाहिए लेकिन बैंक के अधिकारियों ने उसकी एक बात भी नहीं सुनी और बैंक के मैनेजर ने कहा कि हमें ₹10000 दीजिए तो आपका पैसा हम निकाल देंगे इसी दौरान खाताधारक अधिक बीमार होने के कारण बैंक के बाहर ही अपना दम तोड़ दिया। अगर बैंक के अधिकारी मौके पर उसे पैसा उपलब्ध करा देते तो हो सकता था कि उस युवक की जान बच जाती लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया। तब मृतक के पुत्र ने मीडिया वालों को बुलाया, मीडिया वालों ने जब जाकर मैनेजर से पूरी घटना की जानकारी लेनी चाहिए तो मैनेजर ने अपने घमंड में मीडिया कर्मियों से भी अभद्रता करते हुए गोला कोतवाली फोन करके पूरी फोर्स मंगवा ली तथा मैनेजर का वही रवैया रहा। मैनेजर पुलिस के सामने भी अपना अभद्रता का परिचय देता रहा कहीं इसका भेद ना खुल जाए।



from New India Times https://ift.tt/2MpfazN