भारी बारिश के कारण जल भराव में डुबा शहर, स्वच्छता अभियान में नंबर वन पर लाने का सपना हुआ चकनाचूर

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; 

​गत रात भारी बारिश के कारण शहर के कई रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्रों में पानी भरने से विकट स्थिति बन गई है। शनवारा चौराहा जो नेशनल हाइवे होकर शहर की आन बान और शान कहलाता है, वहां पर जल भराव होने से घंटों सड़क यातायात प्रभावित हुआ। इंदिरा कालोनी, जो कि एक पाश इलाक़ा माना जाता है वहां पर भी जल भराव से विकट स्थिति रही।दो भाई बीड़ी फैक्ट्री, रोशन चौक, बुधवारा चौराहा कुंदन स्वीट के पूरे एरिये में जल भराव से घरों एंव व्यवसायिक संस्थाओं में पानी घुसने के समाचार प्राप्त हुए हैं। ​भाजपा नेता अमित परमेकर ने प्रथम नागरिक को मोबाइल पर स्थिति से अवगत कराया और इस इलाके का दौरा करने का निवेदन किया। उनके निवेदन पर प्रथम प्रहरी ने औपचारिक रूप से दौरा कर अधिकारियों को तलब भी किया, लेकिन उक्त विकट स्थिति में उनके पास तसल्ली देने के उपचार के अलावा कोई चारा नहीं था। दर अस्ल हमारे बुरहानपुर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के लिए हम सभी नगरवासी भेदभाव मिटा कर एक तो हो जाते हैं लेकिन टीम के जाने के बाद स्थिति बदतर हो जाती है। शनवारा सहित नगर के अनेक स्थानों पर बारिश में हर साल यही स्थिति बनती है, हर साल जनता की गाढ़ी कमाई का लाखों रूपया खर्च भी होता है लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकलता। नदी नालों के किनारे बसे रिहायशी मकानों के सामने हर साल यही समस्या आती है, लेकिन जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारियों के पास इस समस्या का स्थायी समाधान की नीति का अभाव है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी के व्यस्त होने से उनके पुत्र समर्थ चिटनिस ने उनकी गैर मौजूदगी में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और लोंगो से मुलाकात की उनके रात में रुकने और सोने की व्यवस्था कराई।



from New India Times https://ift.tt/2L54iSa