नाली बंद होने से सडक पर फैला गंदा पानी, स्कूली बच्चे व राहगीर परेशान, नगरसेवक अमीन पटेल ने दिलाई परेशानी से निजात

सलीम शेख, धुले (महाराष्ट्र), NIT; 

​धुले शहर के अजमेरा नगर में नाली का पानी रुक जाने की वजह से नाली का गंदा पानी रोड पर फैल रहा था जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया था। इस रास्ते से नमाजी और स्कूल के बच्चे आते जाते हैं, नाली का पानी सड़क पर आने की वजह से स्थानीय नागरिकों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा था। रविवार का दिन होने की वजह से धुले मनपा कार्यालय बंद था, लेकिन स्थानिक नगरसेवक अमीन पटेल को फोन कर परेशानी से अवगत कराया गया जिस पर वह सफाई कर्मचारी लेकर आए और स्थानिक लोगों को सड़क पर फैले गंदे पानी से निजात मिली।



from New India Times https://ift.tt/2L7F4Tf