रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के मुनछपरा गांव के सामने रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर शनिवार को बाइक असंतुलित होकर गिरने के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे एसआई नागेन्द्र पाण्डेय एवं प्रद्युम्न सिंह ने प्राइवेट वाहन द्वारा घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया. पिंकू ओझा 23 वर्ष पुत्र स्व.शम्भू नाथ ओझा निवासी कल्पना कालोनी तिखमपुर,बलिया अपने रिश्तेदार धनंजय 32 वर्ष पुत्र दयानन्द पाण्डेय निवासी बहुआरा,लालगंज को अपनी पल्सर बाईक से बैरिया छोड़ने जा रहा था. इसी बीच रेवती-बैरिया मार्ग पर मुन छपरा गांव के सामने बाईक असंतुलित होकर पलट गई. बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
The post असंतुलित होकर बाइक पलटी, दो घायल appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2PhACEG
via IFTTT
Social Plugin