कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT;

बुलढाणा तहसील अंतर्गत के ग्राम ढालसांवगी की करीब 3 हज़ार से अधिक की जनसंख्या है जिसमें से 50 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समाज की है। इस गांव में 2 मस्जिद भी है। आज 17 अगस्त को सुबह तड़के फजर की नामज़ होने के बाद सूर्योदय के बाद मस्जिद के इमाम अमीर शाह बच्चों को मदरसा पढ़ाने के लिए मस्जिद के ऊपरी हिस्से में गए जहां उन्हें बोर्ड पर एक चिट्ठी नज़र आई जिसपर आपत्ति जनक एवं धमकी लिखी हुई थी, इसी दौरान बाहर मस्जिद पर किसी को भगवा झंडा लगा हुआ नज़र आने पर उसने इमाम साहब को ये बात बताई। कुछ ही देर में अनेक ग्रामस्थ जमा हो गए। सब ने शांति बनाए रखते हुए घटना की जानकारी धाड पुलिस थाने को दी, तत्पश्चात थानेदार संग्राम पाटिल पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और मस्जिद पर लगा भगवा झंडा निकाल कर धमकी भरी चिट्ठी अपने कब्जे में लेते हुए घटना का पंचनामा किया। 
ढालसांवगी ग्राम की जामा मस्जिद ट्रस्ट की निर्माणाधीन भाग पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात को भगावा झंडा लगाया तथा एक आपत्तिजनक चिट्ठी छोड़ी है जिसे पुलिस ने पंचनामा करने के बाद जप्त कर लिया है। धाड में पिछले दिनों धाड में एक सभा हुई थी जिसे इस घटना से जोड़कर पुलिस जांच करेगी। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है: दिलीप पाटिल भुजबल, एसपी, बुलढाणा।
from New India Times https://ift.tt/2MtFQ1E
Social Plugin