सहतवार(बलिया)। अपने एटीएम कार्ड को लेकर थोड़ी भी असावधानी घातक हो सकती है. रोज ही इस तरह की वारदात होने और चर्चा, खबरों से जानकारी के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. अभी हाल ही में सहतवार निवासी मोतीलाल वर्मा के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ है. वर्मा जिला मुख्यालय स्थित कदम चौराहा पर के एटीएम से पैसा निकालने गए. दस-दस हजार रूपए करके चार बार में चालीस हजार रूपए निकाल कर एटीएम कार्ड वहीं डैस पर रख कर नोट गिनने लगे. उसी दौरान किसी ने उनका एटीएम उठा कर दूसरा एटीएम रख दिया. यह दूसरा एटीएम उठा कर वापस लौट आए. बाद में इन्हे पता चला कि इनके खाते से 60 हजार रूपए गायब है. इस सम्बन्ध में शाखा में सूचना देने के साथ ही थाने में तहरीर दे दिए हैं.
The post एटीएम बदल कर लगाया 60 हजार का चूना appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2BzIUoC
via IFTTT
Social Plugin