सुखपुरा(बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा परिसर में मंगलवार को एक खाताधारक के झोले से उचक्कों ने 21 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया. थाना क्षेत्र के केसरीपुर ग्राम निवासी पत्रिका चौहान पुत्र रामदेव चौहान बैंक से उसने कुल 26 हजार रुपए निकाला था. रुपए झोले में रख वह केवाईसी कराने के लिए बैंक परिसर में ही रुका रहा. लगभग ढाई बजे वह बैंक परिसर से बाहर आया तो उसे अपने रुपए गायब होने का एहसास हुआ. झोले को ब्लेड से काटकर रूपये निकाल लिये गये थे. गड्डियां उचक्को ने झोले से ब्लेड से काट कर निकाल लिया था. इसकी सूचना उसने शाखा प्रबंधक व बैंक में सुरक्षा ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों से की. शाम को 4 बजे तक शाखा प्रबंधक ने उसे बैंक में रोके रखा बावजूद उसके रुपए का पता नहीं चला. शाखा प्रबंधक का कहना है कि बैंक बंद होने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों ने भी इसकी सूचना थाना सुखपुरा को दे दी.
The post एसबीआई शाखा में उचक्के सक्रिय, ग्राहक का 21 हजार उड़ाए appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2BuXWvQ
via IFTTT
Social Plugin