छात्रवृत्ति पखवाड़ा सम्बन्धी बैठक 21 को

बलिया। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत विशेष अभियान के तहत 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाड़ा चल रहा है. इसी संबंध में 21 अगस्त को शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत बैठक करेंगे. बैठक में जननायक चंद्रशेखर विवि के कुलसचिव व छात्रवृति से संबंधित नोडल अधिकारी के अलावा जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति मौजूद रहेंगे.

The post छात्रवृत्ति पखवाड़ा सम्बन्धी बैठक 21 को appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2L1ceEc
via IFTTT