शिवराज सिंह: 18 से 22 तक की सभी जन आशीर्वाद यात्राएं स्थगित | MP NEWS

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पूरे देश सहित मध्य प्रदेश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक है। इस दौरान प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। 

भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर भी ध्वज पार्टी का ध्वज झुका दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा 22 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भाजपा के उपाध्यक्ष एवं यात्रा समन्वयक विजेश लूनावत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त मनावर से सरदारपुर एवं 21, 22 अगस्त सुरखी से टीकमगढ़ स्थगित की गई है। 

विजेश लूनावत ने कहा कि इन स्थानों का अगला कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को छिंदवाड़ा की तीन विधानसभा क्षेत्रों में जाने वाली इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2nM8FIQ