मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT;

15 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर ग्राम मोहद से लापता हुई 3 वर्षीय बालिका की लाश आज गांव से 1 किलोमीटर दूर नाले से मिलने से गांव में मातम के साथ सन्नाटा पसरा हुआ है।बताया जा रहा है कि बालिका ने कान में सोने की बाली पहनी थी जो कान से गायब है। गुमशुदा बालिका के परिजनों से मिलने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मंत्री अर्चना चिटनीस दीदी भी 15 अगस्त को ही मोहद गई थी और परिजन को तसल्ली दी थी तथा एसपी पंकज श्रीवास्तव भी अपने अधिनस्थ अमले के साथ मोहद पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
from New India Times https://ift.tt/2w7XgGW
Social Plugin