10.or D2 भारत में हुआ लॉन्च


अमेजन इंडिया के स्मार्टफोन ब्रांड 10.or (Tenor) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 10.0r D2 को अफोर्डेबल कीमत के अंदर पेश किया है। डिवाइस को कंपनी ने 6,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है जो कि 27 अगस्त से अमेजन इंडिया पर अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव उपलब्ध कराया जाएगा।

----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

10.or D2 के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है।  10.or D2 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC और एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है। इसके अलावा इसमें कुछ अमेजन ऐप्स जैसे Alexa, Kindle, Amazon Prime Music, Amazon Prime Video और Amazon Shopping है।


फोन में 3,200mAh बैटरी दी गई है जो कि 5W चार्जर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 10.or D2 में 5.45-इंच HD+ रिजॉल्यूशन 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो LTPS स्क्रीन दी गई है।

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2MJZiHy
via IFTTT