इरफान खान, अलीराजपुर (मप्र) NIT;

बजरंग भक्त सदस्य वरिष्ठ सदस्य डां. हरेकृष्ण शर्मा व कृष्णा सोमानी ने बातया कि श्रावन माह में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 21 अगस्त मंगलवार को 108 चोले का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 9 बजे से सामोहिक चोले का आयोजन प्रांरभ हो जाएगा जो शाम सात बजे तक निरंतर चलेगा, इसमें 108 चोले के बाद बाबा का श्रंगार कर महाआरती कर महाप्रसादी वितरण की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी अजय विठ्ठलदास शर्मा ने बताया कि प्रत्येक चोले के आयोजन के बाद हनुमान चालिस का पाठ किया जाएगा साथ ही रात 8 बजे मंदिर प्रंगण में सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा। इस आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुगण सम्मलित होकर धर्म का लाभ लेवें।
from New India Times https://ift.tt/2BtMVeg
Social Plugin