
इंस्टैंट डिस्काउंट्स और कैशबैक के लिए Xiaomi ने SBI, Paytm और MobiKwik के साथ साझेदारी भी की है. सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को 500 रुपये का फ्लैट का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह Paytm से कम से कम 8,999 रुपये की शॉपिंग पर फ्लैट 500 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह MobiKwik से खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक सुपरकैश ग्राहकों को दिया जाएगा.
कंपनी अपने 4 रुपये वाले फ्लैश सेल का आयोजन 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक रोज Mi.com पर शाम 4 बजे करेगी. सेल के दौरान कंपनी अपने Redmi Y1, Mi LED Smart TV 4 (55 इंच), Mi बॉडी कम्पोजिशन स्केल, Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi Band 2 को 4 रुपये में सेल करेगी. हालांकि ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि ये फ्लैश सेल है. इसी तरह के बाकी बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट्स शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है.
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ukFwXP
Social Plugin