Samsung ने बजट स्मार्टफोन Galaxy J4 की कीमत घटाई


Samsung ने गैलेक्सी J4 इस साल मई महीने में लॉन्च किया था और अब इस फोन की कीमत में कटौती की गई है. एंड्रॉयड ओरियो के साथ आने वाले इस फोन की नई कीमत 9,490 रुपये होगी. भारत में गैलेक्सी J4 के दो वोरिएंट 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

Samsung ने 2 जीबी रैम वाले गैलेक्सी J4 को 9990 रुपये में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 500 रुपये कम कर दी गई है. वहीं 3 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है. ये जानकारी मुंबई के मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है. .ये नई कीमत एमेजन इंडिया पर भी इस फोन के साथ अपडेट कर दी गई है. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये कटौती स्थाई है या अस्थाई तौर पर की गई है.




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2zS6MTJ
via IFTTT