
शौर्य स्मारक के पास पार्क में मंगलवार सुबह कई लोग मार्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान वहां फाॅरेस्ट अफसर बब्बल श्रीवास्तव अपना कुत्ता टहलाने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने कुत्ते को पार्क में ही शौच करा दिया। नगर निगम के एएचओ अजय श्रवण ने उन्हें पकड़ लिया और जुर्माना देने की कहा। इस पर वह भड़क गए। हालांकि, मामला बढ़ता देख उन्होंने 500 रुपए जुर्माना भरा।
इसी तरह लिंक रोड नंबर 2 पर सेंट मेरी स्कूल पर बिजली विभाग में इंजीनियर नाना राव भी मार्निंग वॉक के दौरान अपने कुत्ते को खुले में शौच कराते हुए पकड़े गए। एएचओ ने इन पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया। इंजीनियर ने AHO को पद से हटवाने की धमकी दी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2N4XuFL
Social Plugin