DHAR: बस एक्सीडेंट, 1 युवती की मौत, 14 घायल, 7 गंभीर | MP NEWS

मोहन मोरी/अम्बासोटी (टाण्डा)/धार। बाग के समीप बांकी घाट में यात्री बस और ट्रक की आपसी भिड़ंत हो गई। जिसमें बस में सवार लड़की की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात्रि साढ़े 7 बजे के लगभग की है। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बड़वानी रैफर किया गया। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाग से 9 किमी दूर टाण्डा मार्ग पर बांकी घाट पर इंदौर से डही की ओर जा रही निजी मालवीया यात्री बस क्रमांक एमपी 46 पी 3355 को सामने की और से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ड्राइवर साइड जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार तबस्सुम पिता नासिर मोहम्मद निवासी डही (24) की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही बस में सवार आशा पिता रमेशचंद्र रावत (32)निवासी कुक्षी, भीमाबाई पति नवलसिंह (42) निवासी कुक्षी, प्रतीक पिता पूनमचंद अलावा (11) निवासी कुक्षी, हेमसिंह पिता बनसिंह (55) निवासी खामट वालपुर, प्रताप पिता केरु (35) निवासी आगर, सुरेश पिता प्रताप (7) निवासी आगर, भूरीबाई पति केरु (40) निवासी आगर को गंभीर चोट आई। 

जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बड़वानी रैफर किया गया। घायलो को डायल 100 एवं एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटे आने पर उनका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2uHeUAs