पशुपालक को दहशत में डाल पांच गाय खोल ले गए बदमाश

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग चौकी चांददियर के टोला नेकाराय निवासी जवाहर यादव को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मंगलवार की रात हथियारबंद आधा दर्जन बदमाश पांच गाय खोल ले गए. घटना की सूचना देने जब पीड़ित चांददियर पुलिस चौकी गया तो उसे वहां के पुलिसकर्मियों ने बैरिया थाने जाने को कहा. बैरिया थाने में घटना की तहरीर देने के बाद प्रभारी कोतवाल ने घटना की जांच करने की बात कहकर उसे टरका दिया. फिर उसने बुधवार की सुबह विधायक सुरेंद्र सिंह को अपनी आपबीती टेलीफोन पर बताई. विधायक ने सीओ बैरिया उमेश यादव से तत्काल पीड़ित का एफआईआर बैरिया थाने में दर्ज कराकर लूटे गए पशुओं को बरामद करने को कहा.

जवाहर यादव खाना खाकर अपने मवेशियों के पास सो रहा था कि अचानक आधी रात को हथियार से लैस आधा दर्जन बदमाश आ पहुंचे. उसमें से एक ने उनके कनपटी पर तमंचा सटा दिया, शेष बदमाश उसका पांच गाय खोल ले गए. जब गायों को बदमाश कुछ दूर लेकर चले गए, तब उसके पास खड़ा बदमाश ने भी भाग खड़ा हुआ. रात को ही गांव में काफी हो हल्ला हुआ किंतु बदमाशों व गायों का पता नहीं चल सका. पीड़ित जवाहर यादव का कहना है कि उसमें से कुछ बदमाशों को पहचानते हैं किंतु पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है. समाचार लिखे जाने तक घटना की एफआईआर नहीं दर्ज हो सका था. सीओ बैरिया उमेश यादव ने बताया कि विधायक सुरेंद्र सिंह के माध्यम से प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है, जांच कर रहा हूं. घटना सही होगी तो एफआईआर दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

The post पशुपालक को दहशत में डाल पांच गाय खोल ले गए बदमाश appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2uwOKkD
via IFTTT